कोरबा : जमीन फटा-निकली आग, दो बचे झुलसे

कोरबा : शहर के दर्री इलाके में आज एक अजीबो-गरीब घटना हुई है। जमीन के भीतर से विस्फोट के साथ आग निकली। इस आग से दो मासूम झुलस गए हैं, जिनका उपचार जारी है। वहां के रहवासी इस घटना से हैरान हैं, वही पुलिस भी अचरज में है। घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पहुँच गए है।
घटना लगभग 12.30 बजे की है। दर्री इलाके के अयोध्यापुरी बस्ती में सडक़ पर अचानक ज़मीन के भीतर से विस्फोट होते हुए चिंगारी निकली। धमाके की आवाज़ से आसपास के लोग चौक गए। विस्फोट के साथ जो चिंगारी निकली है, उसकी चपेट में आने के कारण राहुल
पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पहुँच गए
यादव (14 वर्ष) और दीपांशु यादव (9 वर्ष) झुलस गए। उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर सभी हैरान हैं। कोरबा एक औद्योगिक शहर है, इसलिए यह प्राकृतिक घटना भी हो सकती हैं, लेकिन जमीन के भीतर से निकली आग और विस्फोट को पुलिस एक आपराधिक घटना के तौर पर भी देख रही है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।
जमीन के भीतर से जमीन के भीतर से हुए विस्फोट के इस मामले ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। कोई इसे ‘वालामुखी कह रहा है, तो कोई इसे दैवीय प्रकोप मान रहा है। इस घटना को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं।