बिलासपुर : कोरबाा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल शहर में लगातार चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आ रही थी और बिलासपुर पुलिस को इनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिल रहा था। एफआईआर में केवल इतना ही दर्ज होता था कि चेन स्नेचिंग की गई है मगर ना तो आरोपियों का नाम पता चल पाता था और ना ही गाड़ी नंबर पिछले दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ मगर इस बार महिलाओं ने इसी तरह अपने साथ हो रहे ना सिर्फ चेन स्नैचिंग की घटना को रोका बल्कि आरोपियों को मार भगाया। इस दौरान आरोपियों ने अपनी गाड़ी घटनास्थल पर ही छोड़ दी पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
चेन स्नेचिंग की गई है
जिसके बाद धीरे-धीरे पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। शुक्रवार की शाम एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर में हुए लगभग आधा दर्जन से अधिक चेन स्नेचिंग के मुख्य आरोपी विनय मलिक है। एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से 7 नग सोने की चेन और 4 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इसके अलावा अन्य चेन स्नेचिंग की घटनाओं की भी इनसे पूछताछ की जा रही है।
एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ लिया
संभवता आने वाले समय में सारे चैन स्नैचिंग के मामले सुलझा लिए जाएंगे। पुलिस की गिरफ्त में आए विनय मलिक ने बताया कि 3 वर्षों से चेन स्नेचिंग कर वह सोने की चैन मणप्पुरम गोल्ड में रखकर पैसे लेता था। जिसके बाद पुलिस ने मणप्पुरम गोल्ड से भी संपर्क किया और वहां के कर्मचारियों से 2 नग सोने की चैन बरामद कर लिया। इसके अलावा अभी 7 नग चैन और गोल्ड लोन में रखे हुए है जिन्हें बरामद किया जाना है।