छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

कोरबा : कर्मियों की हड़ताल जारी, वन संपदा खतरे में

कोरबा : कटघोरा वनमंडल अंतर्गत केंदई वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रहलाद यादव को अनियमितता एवं कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार करने के कारण हटाए जाने की मांग लगातार जारी है। शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं होने से छग वन कर्मचारी संघ रायपुर के बैनर तले जिला शाखा कोरबा द्वारा चरणबद्ध आंदोलन के तहत 28 जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। यह हड़ताल चौथे तीसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल की वजह से वनों की सुरक्षा से लेकर आधारित सभी कार्य ठप्प पड़ गये हैं। वनों में अवैध कटाई, वन भूमि पर अवैध उत्खनन, अतिक्रमण, वन्यप्राणियों का शिकार से लेकर जंगली हाथियों का उत्पात से नुकसान की संभावना बढ़ी है। वन कर्मियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक रेंजर प्रहलाद यादव को अन्यत्र स्थानांतरण का स्थाई आदेश पारित नहीं होता, तब तक कटघोरा व कोरबा के समस्त वन कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल का नेतृत्व संघ के संभागाध्यक्ष जीवन लाल भारती, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार रात्रे द्वारा किया जा रहा है।

कोरबा : लायंस पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव संपन्न

कोरबा : लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा मड़वारानी में वार्शिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पूर्व सक्ती विधायक श्रीमति सरोजा राठौर, पूर्व प्रांतपाल डि.3233 सी, लायन डॉ. व्ही. के अग्रवाल एवं अन्य अतिथी के अतीत्थ में संपन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत लायंस क्लब ऑफ कोरबा के अध्यक्ष लायन नूतन राजवाड़े द्वारा षॉल श्रीफल भेंट एवं विद्यालय के षिक्षक-षिक्षिकाओं द्वारा पुश्पगुच्छ के साथ, हेड वॉय एवं हेड गर्ल से रोली तिलक करके किया गया।

ये खबर भी पढ़ें – कोरबा : युवक की जान लेकर शहर से बाहर निकले जंगली हाथी

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे चेयरमेन लायंस पब्लिक स्कूल ट्रस्ट एम.जे.एफ. लायन राजकुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में आधुनिक अंग्रेजी माध्यम षिक्षा पद्धति से जोडऩे उचित अवसर और सुविधा प्रदान करना, बच्चों को उनकी प्रतिभा एवं कौषल के विकास के लिए न केवल मंच देना अपितु इसी प्रयास से उन्हें नैतिकता और षालीनता कि षिक्षा प्रदान करना विद्यालय का लक्ष्य है। कार्यक्रम का षुभारंभ सरस्वती माता के तैल्यचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पष्चात् छात्रों द्वारा विद्यालयीन गीत कि प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा गणेष वंदना, समूह नृत्य,समूह गायन, स्वच्छता संदेष एवं बाल षोशण पर नाट्य जैसे प्रस्तुति ने समा बांधे रखा। कार्यक्रम का संचालन यास्मुन निषा और सौम्या पंडा ने और आभार प्रधान पाठक श्री रविन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित थे। अंत में अतिथियों के सम्मान उपरांत कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उत्कृश्ट प्रर्दषन किये छात्रों को षील्ड प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। विद्यालय में नये षिक्षा सत्र के लिए प्रवेष प्रक्रिया आरंभ करने कि घोशणा भी मंच के माध्यम से किया गया।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button