कोरिया : चरित्र संदेह को लेकर पति ने दो बच्चों सहित पत्नी पर किया हमला
कोरिया : पत्नी पर चरित्र शंका का संदेह कर गुस्साए पति ने पत्नी और बच्चे का गला रेत दिया और फिर ख़ुद के गले पर भी छूरा चला दिया। तीनों को ही गंभीर हालत में जिला अस्पताल दाख़िल कराया गया है। पुलिस ने वहशी पति के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीती रात कऱीब साढ़े आठ बजे का है।
ये खबर भी पढ़ें – कोरिया : थाना परिसर में खुद को गोली मारकर जवान ने की खुदकुशी
जबकि बडग़ाँव निवासी गुलाब सिंह ने चरित्र शंका को लेकर पत्नी से विवाद शुरू कर दिया, आवेश में आए गुलाब सिंह ने पत्नी का गला रेत दिया और 6 वर्षीय बेटे गणेश का भी गला रेतने की कोशिश की।और जब दोनों लहूलुहान हो गए तो ख़ुद का गला भी छूरे से काट लिया।
तीनों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुँचाया जहाँ तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी पति गुलाब सिंह के ख़िलाफ़ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=UfZadK-atX0