
कोरिया : राज्य शासन के दिशा निर्देशो के अनुरूप 14 अप्रैल से ग्राम सुराज अभियान का संचालन किया जा रहा है। यह अभियान आगामी 5 मई तक चलेगा। इस अभियान के तहत आज जिले के 11 स्थानों पर उज्जवला दिवस का आयोजन किया गया। उज्जवला दिवस का षुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। छत्तीसगढ षासन में संसदीय सचिव एवं भरतपुर -सोनहत क्षेत्र की विधायक चंपादेवी पावले ने विकासखण्ड सोनहत के ग्राम भैसवार, मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक ष्याम बिहारी जायसवाल ने विकासखण्ड खडग़वां के ग्राम षिवपुर, जनपद पंचायत भरतपुर की अध्यक्ष सुखवंती बाई ने विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम जनकपुर
अभियान आगामी 5 मई तक चलेगा
तथा विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पटना एवं नगर में उज्जवला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरोजनी कमरो, जनपद अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के उपाध्यक्ष सुभाश साहू, वरिश्ठ नागरिक तीरथ गुप्ता षामिल हुए। कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित कलेक्टर दुग्गा ने भी संबोधित किया।
वरिश्ठ नागरिक तीरथ गुप्ता षामिल हुए
उन्होने कहा कि गरीब महिलाओं को लकडी और धुंएं से मुक्ति प्रदान करने के लिए देष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की षुरूआत की है। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को मात्र 200 रूपये की पंजीयन षुल्क पर भरा हुआ गैस सिलेंडर, दो बर्नर वाला चूल्हा, रेग्युलेटर आदि प्रदान किया जा रहा है। इससे गरीब महिलाओं की सम्मान में इजाफा हुआ है। उन्होने कहा कि विस्तारित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग की सभी महिलाओं, तेंदूपत्ता संग्राहकों, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय योजना के हितग्राहियों तथा अत्यंत पिछडा वर्ग के लोगो को उज्जवला योजना का लाभ दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
उन्होने कहा कि पहले गरीब महिलाएं आग जलाने के लिए लकडी की तलाष में जंगल जाया करती थीं। जिसके कारण उन्हें विभिन्न प्रकार की परेषानियों का सामना करना पडता था। इसके बाद चूल्हा जलाने में आग और धुंआ का भी सामना करना पडता था। अब महिलाओं को ऐसी पेरषानी नहीं हो रही है। उन्होने कहा कि यह समय बहनों के लिए उत्तम समय है। उन्होने कहा कि गैस सिलेंडर प्रदान करने के लिए पहले सांसदों का कोटा निर्धारित होता था। निर्धारित कोटा से ही गैस सिलेंडर प्राप्त होते थे। अब ऐसी बात नहीं है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच के फलस्वरूप जरूरत मंद लोगों को तत्काल गैस कनेक्षन प्राप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि यह योजना गरीबों की आंसू पोछने और पीडा दूर करने वाली योजना है।
महिलाओं को ऐसी पेरषानी नहीं हो रही
इस अवसर पर कलेक्टर दुग्गा ने बताया कि गैस में खाना बनाने से पर्यावरण की रक्षा होती है साथ ही महिलाओँ का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 14 गैस एजेंसियों के माध्यम से जिले में अब तक 51 हजार 196 महिलाओं को गैस कनेक्षन प्रदान किया गया है। उन्होने बताया कि विस्तारित योजना के तहत अब जिले के 40 हजार 294 महिलाओं को भी किफायती दर पर गैस कनेक्षन प्रदान किया जायेगां। इस हेतु चिंहांकन का कार्य युध्द स्तर पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में हितग्राहियों ने भी अपनी खुषी व्यक्त करते हुए गैस कनेक्षन से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि आज गैस से खाना बनता है।
51 हजार 196 महिलाओं को गैस कनेक्षन प्रदान किया गया
समय की बचत होती है। बचत समय का उपयोग अन्य कार्यों में किया जा रहा है। उन्होने मात्र 200 रूपये की पंजीयन षुल्क पर भरा हुआ गैस सिलेंडर, दो बर्नर वाला चूल्हा, रेग्युलेटर आदि प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बडी संख्या में महिलाओं को भरा हुआ गैस सिलेण्डर, दो बर्नर वाला चूल्हा, रेग्युलेटर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में खाद्य विभाग और गैस एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा रसोई गैस की उपयोगिता, गैस के उपयोग से स्वास्थ्य संबंधी लाभ, गैस उपयोग में बरतने वाली सावधानी आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक और ग्रामीणजन उपस्थित थे।