रायपुर । भाठागांव इलाके में जन्माष्ट्मी से पहले ही कृष्ण जन्म महोत्सव मनाया गया, दरअसल भाठा गांव के साईं विला सोसाइटी में पावन पुरुषोत्तम मास में श्रीमद्भागवतकथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन तोमर परिवार के द्वारा करवाया जा रहा है।
श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के आयोजक राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्याय और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया किया चौथे दिन रविवार को कथा में कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया गया, जिसे सुनने रायपुर सहित, बिरगांव, अभनपुर, धरसींवा सहित आस पास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
श्रीमद भगवत कथा के व्यास राजीव नयन जी महाराज ने बताया की पुरुषोत्तम मास में श्रीमद्भागवतकथा का अन्य समय से ज्यादा महत्व होता है, और इसका आयोजन करने वालों के साथ ही श्रवण करने वालों के जीवन में भी आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिलते है। यही कारण है की श्रीमद्भागवतकथा ज्ञान यज्ञ का श्रवण करने बड़ी संख्या में लोग पहुचे रहे है।