फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद इस शख्स के घर पहुंची करीना-करिश्मा

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के चलते सुर्खियों में हैं, हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद करीना को पहली बार बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान करीना के साथ उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी स्पॉट हुईं।
दरअसल करीना और करिश्मा मशहूर फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची थीं। करीना और करिश्मा दोनों ही मनीष मल्होत्रा की काफी अच्छी फ्रेंड हैं और अक्सर साथ मिलकर तीनों पार्टी करते हैं। मनीष मल्होत्रा के घर से वापस आते समय करीना और करिश्मा को पैपराजी ने घेर लिया।
करीना और करिश्मा ने भी पैपराजी को निराश नहीं किया और अच्छे-अच्छे पोज दिए। इस दौरान करीना ने व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जींस पहना था, जबकि करिश्मा ब्लैक कलर के ड्रेस में कहर ढा रही थीं। कपूर सिस्टर्स की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।