लाहौर : टेस्ट टीम से बाहर आमिर घरेलू क्रिकेट की ओर लौटे

लाहौर : आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पाकिस्तान टीम से बाहर किए गए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी खोई हुई फॉर्म और लय को हासिल करने के लिए अब घरेलू क्रिकेट का रुख किया है। 26 वर्षीय आमिर ने पिछले पांच मैचों में एक विकेट हासिल नहीं किया है और अब उन्होंने इसी के चलते घरेलू क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है।
ये खबर भी पढ़ें – लीड्स : दूसरा टेस्ट : मेजबान इंग्लैंड ने पहले दिन पाकिस्तान पर कसा शिकंजा
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर पाकिस्तान की घरेलू टीम डिपार्टमेंटल टीम सुई साउदर्न गैस कॉरपोरेशन (एसएसजीसी) से जुड़े हैं। वह तीन साल बाद इस टीम से जुड़े हैं। इससे पहले उन्होंने 2015 में एसएसजीसी टीम के लिए तीन मैच खेले थे।
पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट, 46 वनडे और 41 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके आमिर ने इस वर्ष 10 मैचों में मात्र तीन विकेट हासिल किए हैं। वह हाल में संपन्न एशिया कप में भी विकेट के लिए संघर्ष करते रहे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।
2 ) नईदिल्ली : मैच के दौरान खिलाड़ी के सिर पर लगी गेंद
नई दिल्ली : पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अभ्यास कर रही है। अभ्यास मैच के दौरान एक बड़ी घटना होते टल गई। शॉट खेलने के दौरान तेज गेंद सीधा फील्डिंग कर रहे मैट रेनशॉ के सिर पर जा लगी। स्पिनर नाथन लायन के ओवर में आबिद अली ने जोरदार शॉट खेला।
ये खबर भी पढ़ें- देहरादून : राशिद 30 साल के खिलाड़ी जैसा परिपच् : सिमंस
गेंद सीधे शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे रेनशॉ के हेलमेट पर जा लगी और हवा में उछली, जिसे विकेटकीपर टिम पेन ने पकड़ लिया। गेंद लगने से रेनशॉ मैदान पर गिर गए, हेलमट उतारा और सिर को अपने हाथों से जकड़ लिया। उस दौरान कप्तान टिम पेन और मेडिकल स्टाफ ने रेनशॉ को खड़े होने में मदद की। जांच के लिए उन्हें आईसीसी एकेडमी चेंज रूम ले जाया गया। 22 साल के सलामी बल्लेबाज रेनशॉ अभ्यास मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=cmqVLv5PhjE