छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

सस्ते सीमेंट के नाम पर लाखों की ठगी, दो राज्यों से आरोपी गिरफ्तार – साइबर थाना रायपुर की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस की शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई एक ऐसे मामले में हुई है, जिसमें गूगल विज्ञापन के ज़रिए सस्ते दर में सीमेंट दिलाने का झांसा देकर 8.80 लाख रुपए की ठगी की गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत भूषण गुप्ता (निवासी अवंती विहार, थाना तेलीबांधा, रायपुर) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ “अल्ट्राटेक कंपनी” के नाम पर सस्ते सीमेंट का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है। इस पर 25 दिसंबर 2024 को अपराध क्रमांक 848/24, धारा 318(4) बी.एन.एस के तहत केस दर्ज कर साइबर थाना रायपुर द्वारा जांच शुरू की गई।

जांच में तकनीकी विश्लेषण और साक्ष्य संकलन के आधार पर दो आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया:

गिरफ्तार आरोपी:

अजय सिंह (पिता – नत्थू सिंह, उम्र – 30 वर्ष)
निवासी – रुखाला, थाना छर्रा, अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश)
ठगी की रकम म्यूल बैंक खातों में जमा कर, बाद में उसे अपने खातों में ट्रांसफर करता था।

सुजीत सिंह (पिता – नवल किशोर सिंह, उम्र – 43 वर्ष)
निवासी – रामकृष्ण नगर, आदर्श विहार, पटना (बिहार)
देश के विभिन्न शहरों – गुवाहाटी, सिलचर, अगरतला, पटना – से एटीएम के माध्यम से रकम आहरित करता था।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले की जांच अब भी जारी है, और पुलिस का मानना है कि इस ठगी में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।

साइबर थाना रायपुर की यह कार्रवाई ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों के बीच एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button