समाज सेवा के संकल्प के साथ सरगुज़ा प्रवास पर लक्ष्मी राजवाड़े

रायपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शनिवार को सरगुज़ा ज़िले के दौरे पर रहीं। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का निरीक्षण किया और ज़मीनी हकीकत जानने के साथ अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
अजीरमा स्थित वृद्धाश्रम में उन्होंने बुज़ुर्गों से आत्मीय संवाद किया और उनकी जरूरतों को समझा। साफ-सफाई, एमरजेंसी लाइट और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
इसके बाद उन्होंने होलीक्रॉस आशा निकुंज विशेष विद्यालय का दौरा किया, जहाँ बच्चों ने उनका स्वागत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने कक्षाओं, शयनकक्षों, ऑडियोमैट्री कक्ष आदि का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपलब्धता और सुविधाओं की समीक्षा की।
दर्रीपारा स्थित बालिका गृह में बच्चियों से मुलाकात कर उनकी सुरक्षा, भोजन, मनोरंजन और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए। आगंतुकों की अनिवार्य एंट्री दर्ज करने की बात कही।
शक्ति सदन के निरीक्षण के दौरान श्रवणबधिर बच्चियों को विशेष विद्यालय में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए और कहा कि बच्चियों को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में भी प्रयास हों।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने नारी निकेतन, संप्रेषण गृह, प्लेस ऑफ सेफ्टी बालक और बौद्धिक मंदता विद्यालय का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की बात कही।
मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर वर्ग को योजनाओं और सेवाओं का पूरा लाभ मिले और सभी को सम्मानजनक, सुरक्षित जीवन उपलब्ध हो।



