
रायपुर: विधानसभा में गुरुवार को चौथे दिन सरकार और विपक्ष के बीच जमकर तकरार हुई । हंगामे के बीच 2.2387 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पारित किया गया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बीच राज्य की वित्तीय हालात पर गहमागहमी हुई । नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार हर सेकंड 5 हजार रुपए का कर्ज ले रही है।
वहीं सीएम ने कहा कि हम छत्तीसगढ़िया हैं और इस पर हमें अभिमान है। बार-बार कर्ज लेने के आरोपों पर कहा कि हमने किसानों का कर्ज माफ करने, 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत देने और लोगों की मदद करने के लिए कर्ज लिया। स्काई वॉक बनाने, मोबाइल बांटने और नया रायपुर में जहां कोई रहने वाला नहीं था, वहां के लिए कर्ज नहीं लिया।