देशबड़ी खबरें

नईदिल्ली: 6 साल में 700 पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने की आत्महत्या

नईदिल्ली ,केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संसद की एक समिति को बताया कि पिछले छह सालों में केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स में जवानों की आत्महत्या के करीब 700 मामले सामने आए हैं. लोकसभा में पेश रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय गृह सचिव के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अकेलापन, ठहराव का अभाव और घरेलू परेशानियां ही इन आत्महत्याओं के कारणों में शामिल हैं.
मंत्रालय ने बताया, ” पिछले छह सालों में केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 700 जवानों ने आत्महत्या की और करीब 9000 जवान हर साल वॉलिन्टरी रिटायमेंट ले रहे हैं.
गृह मंत्रालय ने इन छह सालों का पूरा ब्यौरा नहीं दिया हालांकि बताया कि सीआरपीएफ में 2012 के बाद 189 कर्मियों ने आत्महत्या की जबकि बीएसएफ में साल 2001 के बाद से 529 जवानों ने आत्महत्या की.
साल 2012 के बाद से कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के 175 जवानों ने जान गंवाई जबकि बीएसएफ के 491 जवान 2001 के बाद से कार्रवाई के दौरान मारे गए.
साल 2006 के बाद से आईटीबीपी के 62 कर्मियों ने आत्महत्या की जबकि साल 2013 के बाद से सशस्त्र सीमा बल के 32 जवानों ने आत्महत्या की. साल 2014 के बाद से असम राइफल्स के 27 कर्मियों ने आत्महत्या की जबकि कार्रवाई के दौरान इस बल के 33 जवानों को जान गंवानी पड़ी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button