छत्तीसगढ़
‘चलो पक्षी बचाएं’ नेकी कर फ़ाउंडेशन ने सकोरा और दाना का किया वितरण

रायपुर। बेज़ुबान की मदद हेतु सदैव तत्पर नेकी कर फ़ाउंडेशन द्वारा पक्षियों को इस भीषण गर्मी से बचाने के लिए “ सकोरा व दाना का वितरण किया गया।”
नेकी कर द्वारा रामनवामी के शुभ अवसर में शहर के प्रसिद्ध राम मंदिर में 2000 से अधिक सकोरा व 3500 से अधिक दान का वितरण किया गया ।
नेकी कर संस्था द्वारा शहर में दुर्घटना व बीमार पशु पक्षी का बचाव कार्य किया जाता है, इस भीषण गर्मी में प्रतिदिन पानी की कमी की वजह से अनेक पक्षी बीमार अवस्था में मिलते है ।
निवेदन है कि अपने छत में पक्षी के लिए दाना व पानी ज़रूर रखें।
