काली पट्टी के साथ मैदान में उतरेंगे शेर: भारत का पाकिस्तान को जवाब देशभक्ति के जज़्बे के साथ

आज जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप में आमने-सामने होंगे, तो यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं होगा — यह उन 26 शहीदों को श्रद्धांजलि भी होगी जिन्होंने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाई। भारतीय टीम के खिलाड़ी आज काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे, एक सशक्त संदेश देने के लिए: हम चुप नहीं बैठेंगे।
दुबई के स्टेडियम में दर्शकों को बैनर और पोस्टर लाने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन हर भारतीय के दिल में जो पोस्टर होगा, वह है “जय हिंद”।
मुकाबला सिर्फ रन का नहीं, हौसले का है!
भारत और पाकिस्तान दोनों अपने पहले मैच जीत चुके हैं, और आज का विजेता सीधे सुपर-4 में पहुंचने की दहलीज़ पर होगा।
पिछली भिड़ंत में अमेरिका में भारत ने सिर्फ 119 रन बनाकर भी पाकिस्तान को 6 रन से हराया था। उसके बाद से टीम इंडिया और भी ज़्यादा मज़बूत हुई है — भले ही कोहली, रोहित और जडेजा ने अलविदा कह दिया हो, लेकिन भारत ने तब से अब तक 86% टी-20 मैच जीते हैं।
वहीं, पाकिस्तान की हालत कुछ अलग है। बाबर और रिजवान जैसे सितारे टीम से बाहर कर दिए गए, लेकिन प्रदर्शन में सुधार के बजाय गिरावट ही देखने को मिली — सिर्फ 50% जीत दर के साथ।
संभावित प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम।