छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर का बेटा फिर विवादों में! जेल में घुसकर मचाया हंगामा, FIR दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में पहले से ही सुर्खियों में रहे कारोबारी अनवर ढेबर का बेटा शोएब ढेबर एक बार फिर कानून के शिकंजे में आ गया है। इस बार मामला जेल से जुड़ा है — जहां शोएब ने नियमों को ताक पर रखते हुए बिना इजाजत मुलाकात कक्ष में घुसकर हड़कंप मचा दिया।

घटना 6 अगस्त (बुधवार) की है, जब शोएब रायपुर की जेल में अपने पिता से मिलने पहुंचा। लेकिन जेल प्रशासन के मना करने के बावजूद वह जबरदस्ती अंदर घुस गया। इस हरकत के बाद पहले तो जेल प्रशासन ने तीन महीने के लिए उसकी जेल मुलाकातों पर रोक लगा दी, और फिर मामला गंज थाने तक पहुंचा, जहां FIR दर्ज की गई।

जेल अधीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार, शोएब की इस जबरन घुसपैठ से सुरक्षा में सेंध तो लगी ही, जेल का सामान्य संचालन भी बाधित हुआ।

विवादों की लंबी फेहरिस्त

यह पहला मौका नहीं है जब शोएब ढेबर कानून के दायरे में आया हो। बीते कुछ वर्षों में वह कई बार विवादों में घिर चुका है। 28 मई 2024 को उस पर एक युवती के साथ साइबर स्टॉकिंग का आरोप लगा। इसके बाद उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस केस में उसके पिता अनवर ढेबर का नाम भी सामने आया।

11 महीने पहले, रायपुर के जूक क्लब में पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में शोएब ने एक व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिया था। इस पर FIR हुई और तेलीबांधा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। चार साल पहले, रायपुर के IP क्लब में हुए एक विवाद में शोएब पर फायरिंग और मारपीट का मामला दर्ज हुआ। मंदिर हसौद थाने में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। कोविड काल में भी वह सुर्खियों में रहा, जब वह बिना मास्क घूमता पाया गया। पुलिस से बहस और वायरल वीडियो के बाद उसकी गाड़ी का चालान काटा गया।

नतीजा: विवादों से घिरा ‘शोएब ब्रांड’

एक कारोबारी घराने का वारिस होकर भी, शोएब ढेबर का नाम बार-बार विवाद, हिंसा और कानून तोड़ने जैसी घटनाओं में सामने आता रहा है। जेल के अंदर जाकर नियम तोड़ना, उसकी आदतों की लंबी सूची में बस एक और नया अध्याय है। अब देखना होगा कि इस बार कानून उसे कितनी सख्ती से जवाब देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button