लॉकडाउन का एक हफ्ते बाद दिखा असर, नए संक्रमितों के मामले में थोड़ी गिरावट, जानिए आज छत्तीसगढ़ में कितने मरीज मिले ?
रायपुर, आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ में 277 नए कोरोना के मरीज मिले जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8257 हो गई है । जबकि छत्तीसगढ़ में फिलहाल 2772 एक्टिव केस हैं । आज 24 घंटे के अंदर 267 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. यानी कि कुल मिलाकर आज थोड़ी राहत की बात जरूर है. क्योंकि एक्टिव केस की संख्या में 10 मरीजों की बढ़ोतरी पिछले 24 घंटो में हुई है. हालांकि देर रात तक ये आंकड़ा बढ़ सकता है.
अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5440 डिस्चार्ज हो चुकी है. जबकि 24 घंटे के भीतर एक मरीज की मौत भी हुई है. जिसके बाद मौत का आंकड़ा 40 तक पहुंच गया है ।
आज जो कुल 277 मामले सामने आए उनमें रायपुर जिले से सबसे ज्यादा 138, राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर से 18, बस्तर से 18, नारायणपुर से 11, रायगढ़ और बलौदा बाजार से 8-8, सरगुजा और गरियाबंद से 6-6, कबीरधाम से पांच, कोरबा और मुंगेली से 4-4 बलरामपुर, जशपुर और दंतेवाड़ा से 3-3, कांकेर से 2, जांजगीर चांपा से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं ।
कोरोना संक्रमण से आज जो 63 वर्षीय महिला की मौत हुई है वह गर्भाशय के कैंसर से पीड़ित थी ।