
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लीजेंड ब्रायन लारा ने मौजूदा इंटरनेशनल क्रिकेट में लोकेश राहुल को सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा कि आज सीमित ओवर्स (वनडे और टी-20) के फॉर्मेट में राहुल से बेस्ट कोई नहीं है ।
ब्रायन लारा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग एक क्रिकेटिंग चैनल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान पोंटिंग ने लारा से उनका मौजूदा इंटरनेशनल क्रिकेट का बेस्ट प्लेयर पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने राहुल का नाम लिया। लारा ने कहा, ‘‘यह बहुत आसान जवाब है। मेरे फेवरेट लोकेश राहुल हैं।
उन्होने कहा कि यदि आप अभी खेल रहीं दो टीमों (भारत-ऑस्ट्रेलिया) की बात कर रहे हैं, तो लोकेश राहुल मेरे सबसे फेवरेट हैं। उन्हें खेलते देखने के लिए मैं कितना भी खर्चा कर सकता हूं।’’ लारा ने कहा कि वे परंपरागत शॉट खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाते हैं ।
वेस्टइंडीज के लीजेंड ने कहा, ‘‘वर्ल्ड में जोफ्रा आर्चर बेहतरीन हैं। निकोलस पूरन भी हैं, लेकिन में अभी लोकेश राहुल का ही खेल देखना बेहद पसंद करता हूं। खासकर टी-20 क्रिकेट में।