बॉलीवुड

टोटल धमाल के लिए माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने शुरू कर दी शूटिंग

कुछ समय पहले यह जानकारी दी थी कि 18 साल बाद पहले (साल 2000) राजकुमार संतोषी की फिल्म पुकार में आए माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी एक बार बड़े पर्दे पर साथ नजऱ आएगी। बताया गया था कि 90 के दशक की सबसे पॉप्युलर जोडिय़ों में से एक इस जोड़ी को फिर साथ लेकर आ रहे हैं इंद्र कुमार, फिल्म का नाम है टोटल धमाल। दोनों ने इस अडवेंचर-कॉमिडी फिल्म की शूटिंग मुंबई में आज से शुरू कर दी है। कुमार ने कहा, फिल्म बेटा के 26 साल बाद हम तीनों साथ में शूटिंग कर रहे हैं और इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। इस फिल्म में वे हज्ंबड-वाइफ के रोल में नजऱ आएंगे। फिल्म को लेकर मैं इससे ज्यादा कुछ और नहीं बता सकता कि इसमें अनिल कपूर का नाम अविनाश होगा और हम सभी उन्हें अवि कहकर बुलाया करते हैं।
अजय देवगन, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा, पीतोबाश रविवार से शुरू होने वाले सॉन्ग की शूटिंग से जुड़ेंगे। वे लोग धक धक गर्ल के साथ थिरकने को लेकर जरूर नर्वस होंगे, इसे लेकर उन्होंने कहा, यदि मैं उनकी जगह रहता तो मैं भी नर्वस होता। अनिल और माधुरी ने साथ में कई फिल्में की हैं और इसलिए उन्हें नर्वस नहीं होना चाहिए, लेकिन बाकी सारे कास्ट जरूर डरेंगे।

ये भी खबरें पढ़ें
अनिल और माधुरी ने दर्जनों फिल्में साथ की हैं, जिनमें हिफाज़त, तेजाब, परिंदा राम लखन, किशन कन्हैया, बेटा, खेल, पुकार जैसी कई फिल्में शामिल हैं। दोनों ने दिल तेरा आशिक और घरवाली बाहरवाली जैसी फिल्मों में भी स्क्रीन शेयर किया है। अगले 15 दिनों तक दोनों ऐक्टर्स कुमार के साथ शूट करेंगे। इंद्र कुमार ने बताया कि बेटा की रिलीज़ से एक वीक पहले धक धक की शूटिंग हुई थी। फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जा चुका था और इस गाने की वजह से सर्टिफिकेट में और सप्लिमेंट जोड़े गए। उन्होंने कहा, यह सब लास्ट मिनट में हुआ और गाने ने इतिहास रच दिया। जब हमने पहली बार इसे देखा तो हैरान रह गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button