लाइव आएंगे अक्षय, आलिया, अभिषेक, और अजय देवगन, अपनी फिल्मों की रिलीज डेट करेंगे अनाउंस

मुंबई, सोमवार को अक्षय कुमार, अजय देवगन, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, जूम कॉल पर अपनी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज की अनाउंसमेंट कर रहे हैं । इन सभी सितारों की फिल्म आने वाले महीनों में डिजनी प्लस हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं।
अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम और अजय देवगन की भुज, आलिया भट्ट की सड़क 2, अभिषेक बच्चन की ‘ द बिग बुल’, फिल्में रिलीज होने वाली हैं । भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब एक साथ इतने बड़े नामों की फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। डिजनी प्लस हॉटस्टार अपने प्लेटफार्म पर बॉलीवुड की होम डिलीवरी कैंपेन के नाम से रिलीज करता रहेगा। इसके तहत उसने अभी फिलहाल 8 से 9 फिल्मों को एक्वायर किया है।
अगस्त सितंबर के बाद सिनेमाघरों के खुलने की स्थिति को देखते हुए आगे की फिल्मों की अनाउंसमेंट की जाएगी। सोमवार को आयोजन में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म के भविष्य पर भी चर्चा करेंगे।
सूत्रों ने बताया है कि वरुण धवन फिलहाल इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। उनकी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ को लेकर अभी क्लेरिटी नहीं है कि वह भी डिजिटल पर आ रही है कि नहीं? ‘ बॉलीवुड की होम डिलीवरी के तहत अगस्त में किस फिल्म के साथ शुरुआत की जाएगी, उस पर अधिकारिक घोषणा आयोजन में की जाएगी।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार उस कंपनी के तहत आती है जिसके दायरे में स्टार प्लस, स्टार गोल्ड भी है उन सब के साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार का पुराना नाता रहा है। अजय देवगन और सलमान खान के साथ स्टार की कुछ साल पहले 400 करोड़ की डील हुई थी।
लिहाजा अजय को जब कंपनी में भुज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का ऑफर दिया तो अजय मना नहीं कर सके। अक्षय कुमार की हाउसफुल सीरीज की फिल्में भी इसी कंपनी के साथ बनती और डिस्ट्रीब्यूट होती रही हैं। अभिषेक बच्चन की द बिग बुल भी अजय देवगन के को-प्रोडक्शन की है।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।