मध्यप्रदेशहोशंगाबाद
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- माफिया मप्र छोड़ देना, नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा
होशंगाबाद : 1 अप्रेल 2021 से ये व्यवस्था लागू की जा रही है।यह बात मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को होशंगाबाद के बाबई विकासखंड में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए कही।
माफिया मप्र छोड़ देना नही तो जमीन में गाड़ दूंगा। मामा फार्म में है, गड़बड़ करने वालों को छोड़ेगा नही। प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन में पहले केवल शिकायत दर्ज होती थी, अब 181 पर आधार नंबर डालकर आप जाति, आय प्रमाण पत्र भी मंगवा सकते हैं, जो वाट्सएप पर भेज दिया जाएगा। अब लोगों को कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नही होगी।
सुशासन का मतलब बिना कुछ लिए-दिए तय समयसीमा में जनता को लाभ दिलाया जाय। नामांतरण के लिए लोगों को भटकना नही पड़ेगा। एसएमएस के द्वारा तहसीलदार नामांतरण की सूचना देंगे।