मध्यप्रदेशइंदौर
सरकारी संस्थान:6 कॉलेज बनेंगे आत्मनिर्भर, ऐसे कोर्स शुरू करेंगे, जिससे नौकरी आसानी से मिलेगी

इंदौर के छह सहित प्रदेशभर के 40 सरकारी कॉलेज अब आत्मनिर्भर भारत प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। मध्यप्रदेश का पहला राज्य बन गया है जो इस थीम पर काम शुरू करेगा। वर्तमान में प्रदेशभर में मुश्किल से 8-10 सरकारी कॉलेजों को छोड़ सारे 457 कॉलेज सरकारी बजट के भरोसे चल रहे हैं।
लेकिन अब ये सारे कॉलेज भी आत्मनिर्भर बनेंगे, ताकि भविष्य में निजी कॉलेजों की प्रतिस्पर्धा का भी मुकाबला कर सकें। यहां ऐसे कोर्स शुरू किए जाएंगे, जो छात्रों को जॉब ओरिएंटेड बनाएंगे। शासन ने कॉलेजों का चयन कर लिया है। इनमें इंदौर के ओल्ड जीडीसी, न्यू जीडीसी, जीएसीसी, होलकर साइंस कॉलेज, निर्भय सिंह पटेल और शासकीय महू कॉलेज का चयन किया गया है।