मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार का जारी हुआ फरमान, भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच सचिव पर होगी एफ आई आर

मध्य प्रदेश सरकार का फरमान भ्रष्ट सरपंच सचिवों जो अपने पद का दुरुपयोग कर कर रहे हैं लाखों का गमन एवं प्रशासन को पहुंचा रहे हैं आर्थिक क्षति किसी का नहीं है इनको डर ऐसे भ्रष्ट सरपंच सचिवों पर होगी एफ आई आर दर्ज मध्यप्रदेश सरकार के एडीशनल चीफ सेक्रेट्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल मनोज श्रीवास्तव ने 29 दिसंबर 2020 को एक आदेश क्रमांक 562/एमपीएस -4/ऐसे -143/2020 जारी कर मध्य प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर एवं समस्त जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है ।

पंचायती भ्रष्टाचार अनियमितता और गमन के दोषी पाए जाने वाले सरपंच सचिव एवं पंचायत कर्मचारियों के ऊपर धारा 40 – 92 की कार्यवाही के साथ-साथ अपराधिक कृत्य के लिए एफ आई आर दर्ज की जाए एडीशनल चीफ सेक्रेट्री मनोज श्रीवास्तव के पंचायत विभाग से संबंधित इस आदेश के काफी दूर गामी परिणाम देखे जा रहे हैं।

जानकारों का कहना है कि अब तक मात्र ज्यादातर के शो में वसूली और अधिक से अधिक पद से पृथक करने की कार्यवाही जिला सीईओ एवं कलेक्टर के द्वारा की जाती थी लेकिन अब इस आदेश के बाद जिला कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को भ्रष्टाचार की अनियमितता का दोषी पाए जाने के बाद सरपंच सचिव और संबंधित दोषियों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा भी दर्ज करवाना पड़ेगा । इस आदेश को जनहित को ध्यान में रखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसमें जनता के टैक्स के पैसे की बर्बादी रुकेगी और पंचायतों में हो रहे बंदरबांट पर काफी हद तक कमी आएगी।

रिपोर्टर सुरेंद्र पास्तोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button