छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन 21 को

रायपुर : महापौर प्रमोद दुबे एवं नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष राधेष्याम विभार ने बताया कि नगर निगम संस्कृति विभाग ने राजधानी में दिनांक 21 मई 2018 सोमवार को सुबह 10 बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गॉधी की पुण्यतिथि पर पुराना फायर ब्रिगेड आफिस चौक पर स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर उन्हें ससम्मान नमन करके पुष्पांजलि देने कार्यक्रम का आयोजन किया है। निगम संस्कृति विभाग द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम में उनके संबंधित प्रतिमा स्थल में नियत दिवस को प्रतिमा स्थल का संधारण व ससम्मान प्रतिमा की साफ-सफाई व्यवस्था, प्रतिमा स्थल के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था, प्रतिमा की सादर पुष्प सज्जा कार्यक्रम स्थल में आवश्यकता के अनुरूप पेयजल की समुचित व्यवस्था की जायेगी।

 2 ) रायपुर : छग ओलंपिक एसो. के एग्जीक्युटिव बॉडी की मीटिंग हुई

रायपुर : छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के एग्जीक्युटिव बॉडी की मीटिंग मंगलवार को आयोजित की गई। इस मिटिंग में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी शामिल हुए। आज हुई बैठक में 36वें नेशनल गेम्स गोवा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही 23 जून को होने वाले ओलंपिक डे की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

3 ) रायपुर : जयस्तंभ चौक नाला चेम्बर की हुई विशेष सफाई

रायपुर : नगर निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी शहर के जयस्तंभ चौक के नाले के चेम्बर की सफाई मित्रों का विशेष गैंग भेजकर नाले के तले तक मुहाने खोलकर विशेष अभियान चलाते हुए सघन सफाई बारिश पूर्व करवायी एवं जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु गंदे पानी के सुगम निकास का प्रबंधन सुनिश्चित कराया। नाले के भीतर से चेम्बर से बड़ी मात्रा में गंदगी व कचरा सफाई मित्रों की सहायता से बाहर निकाला गया जिसका तत्काल जोन स्तर पर परिवहन करवाकर स्वच्छता कायम की गई। विशेष सफाई अभियान का जोन 4 के जोन कमिश्रर आर के डोंगरे ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेष नामदेव की उपस्थिति में जयस्तंभ चौक नाला चेम्बर की विशेष सफाई का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button