देश
जम्मू- कश्मीर के पहले IPS टॉपर शाह फैसल का इस्तीफा

- जम्मू-कश्मीर के पहले IPS टॉपर शाह फैसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि वो इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने इस्तीफे के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वो कश्मीर में हिंसा का विरोध करते हैं. अपने इस्तीफे को लेकर शाह फैसल शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
- पिछले साल जुलाई में फैसल शाह ने एक विवादित ट्वीट किया था.जिसके बाद वो मुश्किलों में फंस गए थे. शाह ने रेप की बढ़ती घटनाओं पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था. ‘पितृसत्ता + जनसंख्या + निरक्षरता + शराब + पोर्न + टेक्नालॉजी + अराजकता = रेपिस्तान!’
- ट्वीट पर उनके खिलाफ नोटिस भी जारी कर दिया गया था. लेकिन फैसल अपनी बात पर अड़े रहे थे और अफसरों के बोलने की आजादी का मुद्दा भी उठाया था.
- फैसल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. उस वक्त न्यूज़ 18 से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि था कि उन्हें अपनी नौकरी जाने कोई डर नहीं है. उन्होंने कहा था, “मेरी नौकरी जा सकती है. लेकिन दुनिया संभावनाओं से भरी है.”
https://www.youtube.com/watch?v=u-C3PQ3pZ-k