गढ़चिरौली के जंगलों में आठ घंटे तक चली गोलियों की गूंज, तीन महिला नक्सलियों समेत चार ढेर

रायपुर। पूर्वी महाराष्ट्र के घने जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच करीब आठ घंटे तक चली मुठभेड़ में तीन महिला समेत चार नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित कोपरशी वन क्षेत्र में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े अभियान को अंजाम दिया।
पुलिस को 25 अगस्त को विश्वसनीय इनपुट मिला था कि गट्टा दलम की कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के माओवादी जंगल में सक्रिय हैं। इसके बाद गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो फोर्स की 19 टुकड़ियां और सीआरपीएफ की दो क्विक एक्शन टीम को जंगल की ओर रवाना किया गया।
बारिश से भीगी हुई सुबह में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन्स) एम. रमेश के नेतृत्व में जवानों ने सघन जंगल में घुसपैठ की। तलाशी के दौरान अचानक नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाब सुरक्षाबलों ने भी जोरदार तरीके से दिया। दोनों ओर से लगभग आठ घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई, तो वहां तीन महिला और एक पुरुष नक्सली के शव बरामद किए गए। उनके पास से एक एसएलआर, दो इंसास राइफलें और एक .303 राइफल भी बरामद हुई है।
अधिकारियों के मुताबिक, जंगल में और नक्सली छिपे होने की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।