Video: भ्रस्टाचार का खुलासा करते ही सफाई विभाग के सभापति ने अपना आपा खोया: संजय पांडेय

जगदलपुर। नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने बताया कि सोमवार को हुये नगर निगम के सामान्य सभा मे जैसे ही निगम द्वारा खरीदी किये गाये विल्ड हार्वेस्टिंग सिस्टम और डस्ट बिन की खरीदी में किये गए है। भ्रष्टाचार का खुलासा करने लगे तो निगम स्वछता विभाग के सभा पति विक्रम डांगी ने अपना आपा खोया और भरी सदन में ही धक्का मुक्की एवं अभद्र व्यवहार करते हुये गुंडागर्दी करने पर उतारू हो गया जो कि सदन के गरिमा के खिलाफ है एवं घोर निन्दनीय विषय है।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, निगम द्वारा क्रय किये गये सामानों में हुये भ्रस्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारी,एवं नेता किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। भाजपा आज काला दिवस मना रही है, विपक्ष की आवाज कभी खामोश नहीं होगी, इनकी गुंडागर्दी जितनी बढ़ेगी हमारी आवाज उतना ही मुखर होगी।
भाजपा इस घटना के विरोध में पैदल मार्च निकाल कर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विरोध प्रदर्शन किया।जिसमे नेताप्रतिपक्ष सहित भाजपा जिला अध्य्क्ष रूपसिंग मंडावी, नगर महा मंत्री संग्राम सिंह राणा, आलोक अवस्थी, दिप्ति पांडे, दयावती देवांगन, रोशन सिसोदिया, सहित अनेक भाजपा पार्षद एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।