क्यों ट्रोलर्स के निशाने पर आई आमिर खान की बेटी इरा खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इरा फिटनेस एक्सरपर्ट नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं। वे अक्सर अपने बॉयफ्रेंड नुपुर के साथ अपनी कोजी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कई बार इरा अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। हालांकि इस बार इरा अपनी फोटोज के चलते नहीं बल्कि पैपराजी को इग्नोर करने के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। दरअसल इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ स्पॉट हुईं। इरा इस दौरान हमेशा की तरह बेहद सिंपल लुक में थी और काफी खूबसूरत लग रही थीं। पैपराजी ने इस मौके पर इरा की खूबसूरत तस्वीरें कैद करने के इरादे से इरा को आवाज दी, लेकिन इरा पैपराजी को नजरअंदाज कर बिना रुके ही आगे चली गई। उनकी इस हरकत का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इरा के पैपराजी के साथ किए गए बिहेव को लेकर अब लोगों का गुस्सा फूट रहा है और वे इरा को ट्रोल कर रहे हैं। इरा को ट्रोल करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि खुद ही बुलाती है रिपोर्टस को और एक्टिंग देखो। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि बहुत सारा एटीट्यूड। बता दें इरा से पहले कुछ इसी तरह की हरकत शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने भी की थी। सुहाना को भी पैपराजी आवाज देते रह गए थे, लेकिन वे बिना रुके ही रेस्टारेंट के अंदर चली गई थी, जिसके बाद एक पैपराजी ने कहा था कि हमारा चेहरा याद कर लो हम बार बार मिलेंगे।