
महासमुंद की सरायपाली में पुलिस ने एक युवक को 3 करोड 80 लाख के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक अरुण सिदार सारंगढ से नोट को पिकअप वाहन मे रखकर रायपुर जा रहा था। सभी नोट 500 के है, वाहन मे 04 बोरी मे 76000 पांच सौ के नोट थे। बताया जा रहा है कि पकडा गया आरोपी सरायपाली का है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।