
महासमुंद : भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय से जारी निर्देश के अनुसार 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान मनाया जा रहा है। इसके तहत आज 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित करने को कहा है।
24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के रूप में मनाया जाएगा
आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों में स्थानीय आर्थिक विकास के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना, निर्माण में राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन (बिहान), स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा से विशेष रूप से अभिसरण पर चर्चा किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत में निधियों का समुचित उपयोग, स्वच्छता एवं पेयजल, ग्रामीण विकास में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।
मनरेगा से विशेष रूप से अभिसरण पर चर्चा किया जाएगा
इसके अलावा ग्राम पंचायत के स्वयं के आय के वृध्दि के लिए प्रयास पर चर्चा, 73वें संविधान संशोधन एवं पंचायती राज में 24 अपै्रल के महत्व पर चर्चा, राज्य द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर दिए गए सुझाव अनुसार ग्राम सभाओं में चर्चा की जाएगी। सभी ग्राम सभा के सदस्य गांव एवं देश के विकास के लिए संकल्प लेंगे। ग्राम पंचायत के आगामी पांच वर्षो के विकास योजनाओं पर ग्राम सभा में चर्चा की जाएगी।
सभी ग्राम सभा के सदस्य गांव एवं देश के विकास के लिए संकल्प लेंगे
इस संबंध में ग्राम सभा यदि कोई विशेष प्रस्ताव पारित करती है तो उनका एकीकरण कर योजनाओं के प्रगति की समीक्षा के लिए विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। ग्राम पंचायत के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नागरिकों को ग्राम सभा में सम्मानित भी किया जाएगा। महिला अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।