श्रीनगर : सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 3 आतंकी ढेर

श्रीनगर : माछिल सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने बुधवार को नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना की ओर से की गई कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हो गए। घुसपैठ की सूचना मिलते ही जवान हरकत में आ गए, घुसपैठियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। बता दें कि हाल ही के दिनों में घाटी में आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है। उत्तरी कश्मीर के हारवन, सोपोर में मंगलवार को आतंकियों की ओर से किए गए आइईडी धमाके में एक सैन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो जवान घायल हो गए।
कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हो गए
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। पिछले दो दिनों में सोपोर में यह दूसरा आइईडी धमाका है। सोमवार को नाथीपोरा के पास आइईडी धमाके में कुपवाड़ा लाए जा रहे कैदियों के वाहन के आगे चल रहा पुलिस का सुरक्षा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। सोपोर से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे सोपोर से सटे हारवन में सेना के जवानों का एक दल अपने वाहन में जा रहा था।
ये भी खबरें पढ़ें – नई दिल्ली : पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवा उद्यमियों से की बात
जब यह सैन्य वाहन यंबरजालवेई इलाके में पहुंचा तो आतंकियों ने वहां पहले से ही सडक़ पर लगा रखी आइईडी में रिमोट से धमाका कर दिया। विस्फोट में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो सैन्यकर्मी घायल हो गए।