किसानों के भारत बंद को धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी का समर्थन
8 दिसंबर 2020 को पूरे भारत बंद का आह्वान किया गया है

धमतरी, केंद्र के मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि एवं मजदूर कानून के विरोध में देश के विभिन्न किसान संगठन यूनियन द्वारा उक्त तीनों कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर विगत कई दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलनरत है
केंद्र सरकार आंदोलनरत किसान संगठन के साथ कई दौर की वार्ता के पश्चात कोई ठोस पहल नहीं निकाल पाई है आज किसान संगठनों द्वारा आंदोलन को तेज करते हुए 8 दिसंबर 2020 को पूरे भारत बंद का आह्वान किया गया है
छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान प्रदेश है यहां पर भी किसान कानून से प्रभावित होंगे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा किसानों के भारत बंद का समर्थन किया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान सामाजिक संस्थान को सहयोग की अपील की है व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वह भारत बंद के दौरान स्थानीय किसान संगठनों को आवश्यक सहयोग प्रदान करें तथा भारत बंद को सफल बनाने प्रत्यक्ष रूप से किसान हित में लड़ाई लड़े।