
महासमुंद : बसना थानांतर्गत एक 16 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में आरोपी चिमरकेल निवासी भोग साय के खिलाफ 376, 363, 366 लैंगिक अपराध बालकों का संरक्षण की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
2 ) महासमुंद : अधेड़ से पौन लीटर शराब बरामद
महासमुंद : पिथौरा पुलिस ने रविवार को बागबाहरा रोड गार्डन के पास भारी मात्रा में शराब का अवैध परिवहन कर रहे एक अधेड़ को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक मुढ़ीपार निवासी पंचराम सागर पिता बहुरिक सागर (54) को रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 06 जीडी 9048 में 720 मिली देशी प्लेन शराब परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी से पुलिस ने वाहन और 920 रुपए नगद भी जब्त की।
3 ) जशपुर : विक्षिप्त युवक ने सातवीं कक्षा की बालिका का सिर किया कलम
जशपुर : जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सेन्द्रिबहार में एक सिरफिरे विक्षिप्त 28 वर्षीय युवक ने सातवी कक्षा मे पढने वाली बालिका का सिर कलम कर दिया। हत्या का कारण अज्ञात है । थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी हरिधर ने 7 वीं क्लास में पढऩे वाली बालिका पर टांगी से हमला कर उसके सर को धड़ से अलग कर दिया साथ ही मृतिका के सर को घर के दरवाजे में गाड़ दिया घटना के बाद गांव वालों ने आरोपी
को पकड़ लिया घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी के साथ एएसआई दल बल के साथ पहुंचे जहां घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है वहीं इस गंभीर वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।
4 ) मुंगेली : संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश
मुंगेली : काम में जाने की बात कहकर घर से निकले एक युवक की देर रात संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दरसअल लाश के बाजू में ही मृतक की बाईक क्षत -विक्षत स्थिति पड़ी थी जो कि चकनाचूर हो गये है परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है वही पुलिस भी हत्या की दृष्टिकोण से जांच में जुट गई है।
5 ) कोरबा : बस में रखी सूटकेश से जेवरात सहित 60 हजार की चोरी
कोरबा : बालको नगर के परसाभाठा कांजी हाउस में निवासरत निर्मला देवी पति श्रीकांत मांझी अपने मामा की शादी में शामिल होने 4 मई को देवरिया उतर प्रदेश गई थी। शादी कार्यक्रम होने के बाद शुक्रवार को वापस कोरबा के लिए रवाना हुई। देवरिया से ट्रेन में बनारस पहुंची। जहां बस स्टैंड से कोरबा के लिए चलने वाली महिंद्रा बस में सवार हुई। उन्होंने अपना सूटकेस बस की डिक्की में रखा था। शनिवार की सुबह बस ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड पहुंची।
जहां बस से उतरने के बाद निर्मला देवी ने सूटकेस निकाला। जो ब्लेड से फ टा हुआ था। अंदर देखने पर उसमें रखा सोने-चांदी के जेवरात समेत 60 हजार का मशरूका चोरी हो गया था। महिला ने सीएसईबी चौकी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मान रही है कि बनारस से कोरबा आने के दौरान किसी ढाबे में हॉल्टिंग के दौरान बस की डिक्की खोलकर ब्लेड मारकर जेवरात पार किया गया होगा। हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है।
6 ) कोरबा : आईएएस की तैयारी कर रही कोरबा की छात्रा से रेप
कोरबा : आईएएस बनने के लिए भोपाल में रह कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही कोरबा की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा को पहले शादी का झांसा दिया और होटल के कमरे में बुलाकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। इतना ही नहीं आरोपी ने उस दौरान छात्रा का एमएमएस भी बना लिया। जब छात्रा ने शादी की बात युवक से की तो युवक गाली गलौच पर उतर आया और छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा।
जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय छात्रा इंद्रपुरी स्थित एक गल्र्स हॉस्टल में रहती है। वह कोरबा छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और पिछले नौ साल से भोपाल में रह रही है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्तमान में वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रही है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि करीब 2 साल पहले उसकी दोस्ती हॉस्टल के सामने रहने वाले ऋ षभ साहू से हुई थी। ऋ षभ होशंगाबाद रोड स्थित एक शापिंग मॉल में काम करता है। दोनों की दोस्ती कुछ ही दिनों में प्रेम में बदल गई और वे एक साथ-घूमने फि रने लगे।
एमपी नगर पुलिस के मुताबिक पिछले साल 1 मई 2017 को ऋ षभ साहू युवती को लेकर एमपी नगर स्थित एक होटल पहुंचा। यहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद से वह लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती जब उससे शादी की बात करती तो वह टाल देता था। पिछले महीने युवती ने ऋ षभ पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने गाली-गलौच कर दी। इसकी शिकायत पीडि़ता ने पिपलानी पुलिस से की थी। इसके बाद भी जब वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो पीडि़ता ने एमपी नगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे पकडऩे की बात कर रही है।
7 ) रायपुर : हत्या का फरार-ईनामी आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
रायपुर : जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में 19-20 मई को दो दिनों तक सभी थानों में पेडिंग समंस, जमानती, गिरफ्तारी, स्थाई वारंटों की तामिल हेतु विभिन्न टीम गठित कर अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दिनों के भीतर जिले के थानों में विभिन्न प्रकरणों के 691 समंत तामिल, 402 जमानती वारंट, 22 गिरफ्तारी वारंट तथा 10 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान थाना आमानाका पुलिस द्वारा विगत 5 सालों से हत्या के प्रकरण में धारा 302 का फरार आरोपी परसराम धु्रव पिता कुवतराम धु्रव 40 वर्ष निवासी बीरगांव-उरला के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा 5 हजार का ईनाम घोषित किया गया था, भी पकड़ा गया है।
8 ) रायपुर : पूर्व विवाद के चलते युवक से मारपीट
रायपुर : झंडा चौक चंगोराभाठा में दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गौतरिहा साहू पिता लखन साहू 26 वर्ष चंगोराभाठा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी टहलने निकला था तभी आरोपी अजीत साहू व रामू साहू प्रार्थी के पास आया और पूर्व विवाद के चलते गाली-गलौज कर टाईल्स पत्थर से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
9 ) रायपुर : घरेलू विवाद के चलते महिला से मारपीट
रायपुर : आरडीए कालोनी हीरापुर में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थिया की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया मीना कौर पति करतार सिंग 37 वर्ष आरडीए कालोनी हीरापुर की रहने वाली है।
बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थिया का पति आरोपी करतार सिंग 45 वर्ष ने घरेलू विवाद के चलते प्रार्थिया से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थिया की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
10 ) रायपुर : युवक से मारपीट, मामला दर्ज
रायपुर : गोकुल नगर शुभम डेयरी के पास तीन युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया । प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विक्रांत श्रीवास्तव पिता हरीशंकर श्रीवास्तव 30 वर्ष ईश्वर नगर दावड़ा कालोनी का रहने वाला है।
बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी गोकुल नगर शुभम डेयरी के तरफ घुमने निकला था तभी आरोपी महादेव, शुभम व अन्य प्रार्थी के पास आया और हमारे झगड़े के बीच में सुलह कराने आता है कहते हुए प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
11 ) रायपुर : मामूली बात पर युवक से मारपीट
रायपुर : मामूली बात पर एक व्यक्ति ने युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी किशोर कुमार तांडी पिता स्व. दयानिधि तांडी 22 वर्ष कटोरातालाब का रहने वाला है।
बताया जाता है कि कल रात संत कंवरराम चौक के पास प्रार्थी बैठा था तभी आरोपी पुरूषोत्तम सोना प्रार्थी के पास आया और मेरे लडक़े के साथ क्यों घुमता है कहते हुए प्रार्थी से गाली-गलौज कर कुटेला से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
12 ) रायपुर : तलवार लेकर आतंक फैलाते युवक गिरफ्तार
रायपुर : पंडरी बस स्टेण्ड के सामने गुरूद्वारा के पास तलवार लेकर आतंक फैलाते हुए एक युवक को पंडरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पंडरी थाना से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली की पंडरी बस स्टेण्ड स्थित गुरूद्वारा के पास एक युवक हाथ में तलवार लेकर आम लोगों को डरा धमका रहा है।
सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी कमलेश पटेल पिता कन्हैया पटेल 20 वर्ष निवासी झंडा चौक पंडरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तलवार जब्त की है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
13 ) रायपुर : मीना बाजार में महिला का पर्स पार
रायपुर : सांईस कॉलेज मीना बाजार में अज्ञात चोर ने महिलाा का पर्स पार कर दिया। चोरी गए पर्स में नगदी 4 हजार सहित 2 नग मोबाईल, सोने का मंगलसूत्र व झुमका रखा था। प्रार्थिया की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया श्रीमति उषा तिवारी पति राजेंद्र तिवारी 45 वर्ष ग्राम कुर्दा थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा की रहने वाली है।
बताया जाता है कि 19 मई की रात प्रार्थि या सांईस कॉलेज स्थित मीना बाजार देखने गई थी तभी अज्ञात चोर ने प्रार्थिया का पर्स पार कर दिया। चोरी गए पर्स में नगदी 4 हजार सहित 2 नग मोबाईल, सोने का मंगलसूत्र व झुमका रखा था। जुमला कीमती करीब 45 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थिया की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
14 ) रायगढ़ : सोयी महिला के गले से सोने की चैन चोरी का प्रयास जुर्म दर्ज
रायगढ़ : सरिया के गांव मानिकपुर (बडे) में जयप्रकाश पटेल की मां श्रीमती डिलेश्वरी बाई के पहने हुये सोने की चैन को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी करने का प्रयास किया जिस पर अज्ञात आरोपी के कल विरूद्ध धारा 457,511 ता.हि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया । घटना 18मई की रात करीबन 12 बजे के आसपास कोई व्यक्ति घर में घुसकर इसकी मां श्रीमती डिलेश्वरी बाई का गला दबा कर पहने हुयी सोने का चैन को चोरी करने का प्रयास किया , जिसमें श्रीमती डिलेश्वरी के गले में चोट आयी है , अज्ञात आरोपी द्वारा फावडे से आलमारी को भी तोडने का प्रयास किया गया था जिसमें वह सफ ल नहीं हो सका अज्ञात चोर की चप्पल घर पर ही छूट गयी है । अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
15 ) रायगढ़ : धोखाधडी़ कर कूटरचित दस्तावेज से फायनेंश करायी मोटर सायकल
रायगढ़ : कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फायनेंशर को हजारों रुपये का चूना लगा दिया गया खरसिया का अशोक ऐरन फायनेश कंपनी चलाता हैं जिसे लक्ष्मी आटो एजेंसी के मालिक एवं संचालक संजय कुमार अग्रवाल ने नकली कागजात व दस्तावेज देकर कुनकुनी के श्यामयादव के नाम से एक प्लेटीना मोटर सायकल फायंनेश करा ली जिसकी रिपोर्ट खरसिया थाने में दर्ज करायी गयी पुलिस ने विवेचना के उपरांत आरोपी लक्ष्मी आटो एजेंसी के मालिक संजय अग्रवाल के विरूद्ध धारा 420,406 ता.हि. पंजीबद्ध क किया हैं ।
16 ) रायगढ़ : स्वीप्ट डिजायर कार में सवार लुटेरों ने सरे राह ट्रक ड्राईवर को लूट लिया
रायगढ़ : स्वीप्ट कार में सवार लोगों ने ट्रक के ड्राईवर को लूट लिया यह घटना छाल ऐडू पुल के पास कल रात हुयी कार में सवार 3-4 अज्ञात लोगों ने ट्रक ड्रायवर को रोककर उसके साथ मारपीट कर रूपये, मोबाईल लूट लिया जिसकीन रिपोर्ट आज सुबह थाना छाल में दर्ज करायी । ड्रायवर हरीशचन्द्र राय कल ट्रक क्रं ष्टत्र-04 ॥हृ-7584 में सीमेंट पत्थर लोड कर बलौदा बाजार से जमशेदपुर जा रहा था कि रास्ते में रात 11:30 बजे मेन रोड ऐडु पुल के पास स्वीप्ट डिजायर कार ष्टत्र 13 ष्ट- 3355 में बैठे 3-4 लोग रास्ते पर गाडी को रूकवाये और तुम गाय को एक्सीडेंट किये हो कहकर ट्रक से नीचे खींचकर ड्राईवर को हाथ मुक्का व लात से मारपीट किये और उसके पेंट की जेब में रखे 12000/ रू., एक सैमसंग का मोबाईल व ट्रक की चाबी, प्रेशर जेक, कपडा बैग, ट्रक में लगे टेप रिकाडर का लूट कर ऐडु बस्ती तरफ भाग गये । रिपोर्ट पर स्वीप्ट डिजायर कार ष्टत्र 13 ष्ट- 3355 में सवार अज्ञात 3-4 लोगों के विरूद्ध धारा 392,323,34 ता.हि. पंकजीबध्द किया गया ।