देश
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: खाई में गिरी गाड़ी, 14 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देहरादून। उत्तराखंड के विकासनगर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद चकराता एसडीएम, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंच चुकी है। खाई से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।