महिलाओं की आत्मनिर्भरता की मिसाल बनी कीर्ति, बेटी के भविष्य के लिए कर रहीं बचत

गौरेला-पेन्ड्रा- मरवाही जिले के पथर्रा गांव की 26 वर्षीय कीर्ति मार्को, जो एक गृहिणी हैं, अब न केवल घर संभाल रही हैं, बल्कि बेटी के भविष्य को भी सुरक्षित कर रही हैं। उनके पति खेती-किसानी से जीवन यापन करते हैं और पहले सीमित आमदनी में बचत कर पाना मुश्किल था।
महतारी वंदन योजना से उन्हें हर माह 1000 रुपये की सहायता मिलने लगी है। अब कीर्ति इस राशि में से 250 रुपये अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करती हैं, और बाकी से घर के खर्च, दवाइयों और अन्य ज़रूरतें पूरी करती हैं।
कीर्ति बताती हैं कि इस योजना ने उनमें आत्मनिर्भरता और विश्वास जगाया है। वे अन्य महिलाओं को भी इस योजना से जुड़ने की प्रेरणा दे रही हैं।
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना, ग्रामीण और शहरी महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का एक मजबूत आधार बन गई है। इसका उद्देश्य महिलाओं का सम्मान, आत्मनिर्भरता और परिवार के भविष्य को सुरक्षित करना है।
इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, जो उनकी बुनियादी ज़रूरतों और बचत योजनाओं में मददगार साबित हो रही है।
सरकार का मानना है कि यदि महिला सशक्त होगी, तो परिवार और समाज भी सशक्त होगा। आज यह योजना हजारों महिलाओं को आत्मविश्वास और नई दिशा दे रही है।