मलाइका देगी ट्रोलर्स को करारा जवाब, लेकर आ रही नया शो

बॉलीवुड की हसिन एक्ट्रेसेस में से एक मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी फिटनेस और आउटफिट के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसके अलावा मलाइका अक्सर जिम जाते समय स्पॉट भी होती हैं। मलाइका अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती हैं। अपनी वॉकिंग स्टाइल और रिलेशनशिप के चलते एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी होना पड़ता हैं। लेकिन अब मलाइका अपने ट्रोलर्स के लिए जल्द ही एक शो लेकर आ रही हैं। जी हां एक्ट्रेस जल्द ही ‘मूविंग इन विथ मलाइका’ शो में नजर आने वाली हैं। मलाइका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने अपकमिंग शो का प्रोमो शेयर किया है। यह वीडियो खास उनके हेटर्स और ट्रोलर्स के लिए है, जिसमें वो उन्हें ट्रोल करती दिख रही हैं। केवल यही नहीं बल्कि मलाइका अपने ट्रोलर्स से रिक्वेस्ट कर रही हैं कि अब वो किसी नई बात पर उनका मजाक उड़ाएं।
वीडियो में मलाइका ट्रोलर्स से कहती हैं- ‘एक ऐसी महिला जिसके बारे में बात सभी करना चाहते हैं। कुछ भी करो, लोग बात करते हैं। मैं ब्रेकअप करती हूं, तो ब्रेकिंग न्यूज बन जाती है। मैं आगे बढ़ती हूं, अपने पार्टनर के साथ हूं, मुझे ट्रोल किया जाता है। मैं फिर बिकिनी पहनूं या गाउन। लोग कहते हैं कि मैं घर पर रहूं, इन सभी चीजों की उम्र नहीं है। जी हां, मैं यंग नहीं रही, क्या आप जानते हैं कि क्या पुराना हो रहा है, ये सभी पुराने कमेंट्स। अब मैं आपको मलाइका की रियल लाइफ को और भी करीब से दिखाउंगी।’