बीजिंग : चीन में 9 स्कूली बच्चों की चाकू से हत्या
बीजिंग : उत्तरी चीन में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर नौ स्कूली बच्चों की हत्या कर दी और कम से कम 10 अन्य लोगों को घायल कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हालिया वर्षों में देश में हुआ यह इस तरह का सबसे घातक हमला है. शान्सी प्रांत में मिझि काउंटी के लोक सुरक्षा विभाग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि 28 वर्षीय संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है.
सभी की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि हमले में सात लड़कियां और दो लडक़े मारे गए हैं. बच्चों की उम्र का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माध्यमिक स्कूल में जाने वाले बच्चों की आयु आमतौर पर 12 से 15 वर्ष के बीच की होती है.
स्कूल से घर लौट रहे थे छात्र
विभाग ने बताया कि हादसा स्थानीय समयानुसार शाम छह बजकर 10 मिनट पर हुआ, जब बच्चे घर लौट रहे थे. लोक सुरक्षा विभाग ने बताया कि मिझि प्रांत के झाओजियाशन गांव के झाओ उपनाम वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. विभाग के अनुसार संदिग्ध ने बताया कि वह इसी स्कूल में पढ़ता था और उस दौरान उसे ‘परेशान’ किया जाता था. वह अपने सहपाठियों से नफरत करता था और इसी कारण उसने शुक्रवार (27 अप्रैल) को लोगों पर चाकू से हमला करने की ठानी.