‘Malang’ Poster: आदित्य-दिशा के ‘Kiss’ ने फैंस को किया घायल

(Fourth Eye News) बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मलंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं । हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है जिसे देखकर दर्शकों का उत्साह इस फिल्म को लेकर बढ़ गया थी । अब इस फिल्म का एक और पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें आदित्य और दिशा एक दूसरे को किस करते दिखई दे रहे हैं ।
Two Wild Souls…One Love…MALANG!
Trailer out on 6th Jan.@AnilKapoor #AdityaRoyKapur @kunalkemmu @mohit11481 @MalangFilm @luv_ranjan @gargankur @itsBhushanKumar @jayshewakramani @LuvFilms @TSeries pic.twitter.com/5ij6vIdbz4— Disha Patani (@DishPatani) January 4, 2020
क्या है पोस्टर में ?
इस पोस्टर में ‘आदित्य रॉय कपूर’ और ‘दिशा पटानी’ एक समुद्र के किनारे पर दिखाई दे रहे हैं । जिसमें दिशा, आदित्य के कंधे पर बैठी हुई हैं, और दोनों एक दूसरे को कुछ इस अंदाज में किस कर रहे हैं, जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता फिल्म को लेकर बढ़ गई है ।
7 फरवरी को होगी रिलीज
मोहित सूरी की अभिनीत, इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी 2020 को रिलीज किया जाएगा । जबकि ‘मलंग’ 7 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ।