Uncategorized
ममता बनर्जी ने साधा कांग्रेस पर निशाना,बताया मोदी के शक्तिशाली बनने की वजह

दिल्ली। ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं अभी सब कुछ नहीं कह सकती क्योंकि उन्होंने कांग्रेस ने राजनीति को गंभीरता से नहीं लिया। मोदी कांग्रेस के कारण और अधिक शक्तिशाली होने जा रहे हैं। यदि कोई निर्णय नहीं ले सकता है, तो उसका भुगतान देश क्यों करेगा।
सीएम ममता ने कहा, कांग्रेस को मौका मिला। भाजपा के खिलाफ लड़ने के बजाय, उन्होंने मेरे राज्य में मेरे खिलाफ चुनाव लड़ा।” ममता ने साथ ही यह भी कहा कि टीएमसी चुनाव में क्षेत्रीय दलों के लिए सीटों के बंटवारे में विश्वास करती है। बता दें टीएमसी ने घोषणा की है कि वह गोवा चुनाव में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।