भूपेश बघेल सहित कई नेता गिरफ्तार,ईडी के खिलाफ प्रदर्शन और तेज करने मंत्री और विधायकों को दिल्ली बुलावा,छत्तीसगढ़ से जाने का सिलसिला जारी
रायपुर। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ मंगलवार को भी जारी है। लिहाजा कांग्रेस में आक्रोश की लहर है। देश भर से कांग्रेस नेता दिल्ली कूच कर रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से भी मंत्री और विधायकों का दिल्ली जाने का सिलसिला जारी है।
दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष मरकाम धरने में बैठे है साथ में सांसद ज्योत्सना महंत फुलोदेवी नेताम छाया वर्मा सहित कई जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद
छत्तीसगढ़ से 19 विधायक दिल्ली रवाना हुए। शाम 5 बजे कई मंत्री और लगभग दो दर्जन विधायक रवाना होंगे। रात को 8 बजे बाकी विधायक और कल सुबह 8 बजे मंत्री ताम्रध्वज साहू और कुछ विधायक रवाना होंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, अमरजीत भगत,शिव डहरिया और कवासी लखमा दिल्ली में है। इस समय बड़ी खबर आ रही है कि सीएम भूपेश बघेल सहित कई कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। सीएम बघेल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता पैदल मार्च कर रहे थे। अकबर रोड पर पुलिस के बेरीकेडिंग होने के कारण वहीं धरने पर बैठ गए। उनके साथ कांग्रेस सांसद और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। दिल्ली पुलिस ने फिलहाल सभी को गिरफ्तार किया है।