राजनांदगांव : नक्सलियों ने की दो आदिवासी ग्रामीण की हत्या

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मध्यप्रदेश के बॉडर से लगे खैरागढ़ विकासखंड के लछना पंचायत क्षेत्र में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की पुलिस मुखबिर होने के शक में हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों का एक दल रविवार की रात करीब 8 बजे ग्राम बोरला पहुंचे और यहां रहने वाले आदिवासी चैतराम और राजकुमार का पता पूछते हुए उसके घर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गये। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा दोनो आदिवासी को नक्सलियों द्वारा ले जाने का विरोध भी किया, लेकिन नक्सलियों ने यह कहते हुए दोनों को अपने साथ ले गये कि दोनों से कुछ पूतछाछ करने के बाद छोड़ देंगे। लेकिन इसके बाद दोनों आदिवासी घर नहीं लौटे बल्कि दोनों की लाश आज सुबह लछना पंचायत क्षेत्र में मिली। नक्सलियों ने दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ऐसा संदेह व्यक्त कर रही है कि करीब एक से डेड़ माह पूर्व इसी क्षेत्र में दो नक्सली मारे गए थे। नक्सलियों को शक था कि चैतराम और राजकुमार पुलिस के मुखबिर है और उनकी ही मुखबिरी के कारण उनके साथी नक्सली मारे गए थे।
जगदलपुर : ग्रामीण के हत्यारे 4 नक्सली गिरफ्तार
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ की कोंडागांव जिला पुलिस ने दबिश देकर 4 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो आदनार के 2 ग्रामीणों की हत्या में शामिल रहे हंै।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली ग्राम आदनार आए हुए हैं, फौरन बयानार थाने से पुलिस का संयुक्त बल रवाना किया गया, जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी कर जमधर कोर्राम, सोनाधर कोर्राम, बडग़ुल नेताम तथा लिबरू नेताम को दबोच लिया।
गिरफ्तार नक्सली आदनार के ग्रामीण रैजु कोर्राम तथा सुदू कोर्राम की हत्या एवं सोनू राम कोर्राम एवं उसके पुत्र नवलू कोर्राम, नेहरू कोर्राम, सगाराम कोर्राम तथा सुनीता कोर्राम के साथ मारपीट की घटना में शामिल रहे हैं।