माओवादियों ने अब तक नहीं लौटाया सपा नेता का शव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बीजापुर
माओवादियों ने समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक प्रत्याशी रहे संतोष पुनेम का कल देर शाम अपहरण कर लिया था, जिसके बाद माओवादियों ने आज सुबह संतोष पुनेम को मौत के घाट उतार दिया l घटना को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने आगजनी की बड़ी घटना को अंजाम दिया, घटना की जानकारी मिलने के बाद सपा नेता के परिजन उनका शव लेने घटना स्थल पहुंचे, लेकिन माओवादियों ने उन्हें शव देने से इनकार कर दिया l
मृतक के परिजन सुबह से ही घटना स्थल पर मौजूद है और माओवादियों से शव को देने की गुहार लगा रहे है, लेकिन वो उनकी एक भी बात नहीं सुन रहे है l माओवादि शव को रास्ते में रखकर घात लगाए बैठे है, ऐसा लग रहा है कि माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मानसिकता बनाए हुए है l माओवादियों ने सपा नेता के शव के आस-पास IED बम लगा कर रखे है, इसी कारण से कोई भी शव के आस-पास नहीं जा रहा है l मृतक के परिजन लगातार माओवादियों से शव को देने के लिए गुहार लगा रहे है और सुबह से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है l