
बिलासपुर। उत्तर से आने वाली शुष्क और ठंडी हवाओं से रात में ठंड बढ़ने लगी है । न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरकर 11.0 डिग्री सेल्सियस पर आ चुका है । शुक्रवार को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 24 घंटे के भीतर दिन के तापमान में 0.6 डिग्री अधिक था। मौसम विभाग ने फिलहाल अभी इस संबंध में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं । आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना है।