छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
गुरु घासीदास जयंती पर समरसता का संदेश

रायपुर। संत बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर लोकभवन में श्रद्धा और सम्मान का वातावरण देखने को मिला। राज्यपाल रमेन डेका ने गुरु घासीदास के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि गुरु घासीदास ने मानव समाज को प्रेम, समानता और भाईचारे का मार्ग दिखाया। उन्होंने सामाजिक भेदभाव और असमानता के खिलाफ आवाज उठाकर समतामूलक समाज की नींव रखने का संदेश दिया। राज्यपाल के अनुसार, गुरु घासीदास के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और समाज को एकता व सद्भाव की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम में लोकभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी गुरु घासीदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।




