छत्तीसगढ़
मौसम विभाग ने जारी किया ‘असानी’ तूफ़ान का अलर्ट, देश के कई क्षेत्रों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली। बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात ‘असानी’ रविवार शाम को अधिक तीव्र होकर एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को तूफ़ान उत्तर आंध्र-ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के बाद उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा, बुधवार तक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।