MI vs rcb:हर्षल पटेल के प्रमुख हथियार
आईपीएल 2020 में नहीं मिले, उतने मोके आरसीबी में आते ही किया कमाल
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 में आरसीबी की टीम मुंबई इंडियंस को दो विकेट से शिकस्त देके अपने सफर का आगाज करने में कामयाब रही. आरसीबी की जीत में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने बड़ी भूमिका निभाई. हर्षल पटेल ने आरसीबी की जीत के बाद कहा है कि उन्हें पहले से ही अपनी भूमिका के बारे में बड़ी अच्छे तरीके से पता था.
हर्षल ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लेकर 27 रन दिये हरियाणा के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ”जब मुझे आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स से लिया तो मुझे बता दिया गया था कि फ्रेंचाइजी की तरफ से मेरी क्या भूमिका होगी.”
अपने प्रमुख हथियार के बारे में बताया
हर्षल ने कहा, ”मेरे लिये स्पष्ट निर्देश थे कि मैं आखिरी तीन में से दो ओवर गेंदबाजी करूंगा. इससे मैं अपनी भूमिका को लेकर साफ़ था. इससे मुझे बल्लेबाजों के खिलाफ रणनीति बनाने में मदद मिली.”
हर्षल कहा कि गति में बदलाव और धीमी यार्कर उनके सबसे मुख्य हथियार हैं. हर्षल ने कहा, ”गेंद ने एक समय रिवर्स स्विंग होना शुरू कर दिया था. यार्कर के साथ धीमी गेंदें करना महत्वपूर्ण था.”