मध्यप्रदेशइंदौर
इंदौर में करोड़ों की नकदी और सोना-चांदी जब्त
आयर विभाग की इंवेस्टीगेशन विंग ने रतलाम में पकड़े गए करीब सवा तीन करोड़ रुपये की नकदी और सोना-चांदी को जब्त कर लिया है। बेहिसाबी संपत्ति घोषित करते हुए इसे सरकारी खजाने में जमा करवा दिया गया है। रतलाम के कुल 16 कारोबारी जांच के दायरे में हैं। आयकर विभाग की इंवेस्टीगेशन विंग ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि कुल 3.34 करोड़ रुपये जब्त कर सरकार के खजाने में जमा करवा दिए गए हैं। आरपीएफ ने 19 नवंबर को रतलाम स्टेशन से एक कोरियर ब्वॉय को पकड़ा था।