छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के गिट्टी खदान में खनिज विभाग द्वारा छापामार कर बड़ी कार्रवाई की गई है.
दरअसल, बंद हो चुके खदान से अवैध उत्खनन की शिकायत पर खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई कर मौके से 1 करोड़ 72 लाख रुपये की गिट्टी को जब्त किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के पास कटघोरा से शिवनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-111) के निर्माण कार्य का ठेका मिला हुआ है. बहरहाल, दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर को खनिज विभाग ने बंद खदान से अवैध उत्खनन करने के मामले में नोटिस जारी कर दिया है.
वहीं अब दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा आगामी 16 फरवरी तक वैध रॉयल्टी पेश नहीं किए जाने पर विभाग ने एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी है.