खेलबड़ी खबरें

स्टीव स्मिथ की वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और हुई बेकार, हाल पिछली बार से भी खराब

नई दिल्ली, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले तमाम दिग्गज मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बेहद ताकतवर बता रहे थे । इसके पीछे की वजह अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर थे। वार्नर चोट की वजह से पहले दो टेस्ट से बाहर बैठे रहे जबकि स्मिथ को भारतीय गेंदबाजों ने बाहर बैठने पर मजबूर कर दिया। उनकी वजह से टीम के बेहतर करने की उम्मीद थी लेकिन हुआ इसका उल्टा।

भारतीय टीम ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हराकर इतिहास रचा था। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज को जीतने वाले विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान बने थे। तब दिग्गजों ने कहा था कि स्मिथ और वार्नर के नहीं होने की वजह से भारत ने यह जीत करने में कामयाबी पाई। वैसे सच यह है कि भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पिछली बार से भी ज्यादा खराब प्रदर्शन कर रही है।पिछले दौरे पर खेले गए पहले दो टेस्ट मैच और इस सीरीज में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच की तुलना की जाए तो स्मिथ के आने से टीम का प्रदर्शन सुधरा नहीं बल्कि और बिगड़ा है। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 244 और 36 रन बनाए थे जबकि मेलबर्न में 195 और 200 रन ही बना पाई।

अब पिछली बार खेले गए पहले दो टेस्ट पर नजर डाले तो यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में 235 और 291 रन बनाए थे। दूसरे मैच में पहली पारी में 326 और दूसरी पारी में 243 रन बनाए थे। इसका मतलब है कि पिछली बार जब स्मिथ टीम में नहीं थे तो ऑस्ट्रेलिया की टीम की बल्लेबाजी इस बार से बेहतर थी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button