रील लाइफ का ये विलेन है रियल लाइफ का हीरो

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोनू फिल्मी पर्दे पर भले ही विलेन का किरदार निभाते हो लेकिन वे रियल लाइफ में लोगों की जिंदगी के हीरो हैं। कोरोना महामारी के दौर से लोगों की मदद के लिए सोनू सूद ने जो सिलसिला शुरू किया वो आज तक जारी है। सोनू सूद अब तक देश के लाखों लोगों की मदद कर चुके हैं। कई जरुरतमंद बच्चों, खिलाड़ियों, विद्यार्थियों और बीमारों के लिए वे मसीहा हैं। आइए आज सोनू के जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं। सोनू सूद का जन्म एक पंजाब के मोगा में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। एक्टिंग से पहले वे मॉडलिंग किया करते थे। साधारण चेहरा होने के चलते सोनू सूद को एक्टिंग में आसानी से काम नहीं मिला, हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और कोशिश जारी रखी। सोनू सूद बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्होंने तमिल फिल्म कल्लाझागर से अपने अभिनय के सफर की शुरुआत की। हालांकि उन्हें हीरो से ज्यादा विलेन के रोल मिले। सोनू ने तमिल के साथ ही तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है 2002 में फिल्म शहीद ए आजम से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की। इस फिल्म में उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया और उनके पास फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए। देखते ही देखते सोनू सूद के दिन बदल गए, आज वे हर निर्माता की पहली पसंद हैं। हाल ही में सोनू फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में चंदबरदाई के किरदार में नजर आए थे। सोनू सूद बॉलीवुड के साथ ही टॉलीवुड का एक जाना पहचाना नाम हैं। हमारी तरफ से भी सोनू सूद को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।