मां दंतेश्वरी के दरबार में पहुंचीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

रायपुर। बस्तर की पावन धरती पर आज एक भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। आस्था और श्रद्धा से ओत-प्रोत इस अवसर पर मंत्री राजवाड़े ने मां के चरणों में प्रदेश की जनता के सुख, समृद्धि और सतत प्रगति की कामना की।
मां दंतेश्वरी का यह मंदिर न केवल बस्तर अंचल की आस्था का केन्द्र है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक भी है। मां की पावन छाया में खड़े होकर मंत्री राजवाड़े ने कहा, “राज्य सरकार महिला और बाल कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद हमारे प्रयासों को और अधिक दृढ़ता प्रदान करेगा।”
इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही और हर कोई इस आध्यात्मिक क्षण का साक्षी बना। मां दंतेश्वरी की जयकारों के बीच यह संदेश स्पष्ट था – जब नीयत सेवा की हो और राह में मां का आशीर्वाद हो, तो कोई लक्ष्य दूर नहीं।